शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चला है। बता दें खसरा नंबर 1072 पर सांगाठेड़ा के कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को मिली। जिसकी जांच के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अष्टम, कानूनगो श्रवण कुमार, लेखपाल आशीष कुमार अमरदीप सिंह, के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर