अमृत वृक्ष आंदोलन के तहत किया जा रहा पौधों का वितरण

मदन सिंघल, सिलचर। अमृत वृक्ष आंदोलन में राज्य भर में एक करोड़ पौधे लगाने के लिए बुधवार यानी 13 सितंबर से हैलाकांडी जिले में पौधों का वितरण शुरू हो गया है।  जिले में कुल 2 लाख 25 हजार 447 पौधे लगाए जाएंगे।  इसके लिए हैलाकांडी जिले के 83 हजार 507 लोगों ने राज्य सरकार द्वारा नामित पोर्टल पर पंजीकरण कराया है 

हैलाकांडी शहर के लक्ष्मीशहर में अग्निशमन विभाग कार्यालय (एसपी का निवास) से सटे मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में बुधवार से पौधों का भंडार रखा गया है।  यहां कुल 55 हजार 217 पौधे वितरण हेतु भण्डारित हैं।  पंचग्राम वन विभाग कार्यालय में वितरण के लिए 46 हजार 285 पौधे रखे गए हैं।  इसी तरह माटीजुरी वन प्रमंडल कार्यालय में 47 हजार 101, लाला नगर पालिका में 33 हजार 106, कुकीचरा वन प्रमंडल कार्यालय में 31 हजार 245 और गढ़मुरा में 12 हजार 493 पौधे रखे गये हैं इन स्थानों पर बुधवार को पौधे वितरित किए गए। जिन लोगों ने पहले से ही पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है, उन्हें गुरुवार और शुक्रवार को भी पौधे वितरित किए जाएंगे।  

प्रशासन द्वारा प्रसारित एक आवेदन में अनुरोध किया गया है कि एकत्र किए गए पौधों को सावधानी से रखें, यानी सीधे धूप में न रखें और सुबह और शाम को पौधों के आधार पर पानी डालें ताकि पौधों को नुकसान न हो।  पौधा वितरण का विस्तृत कार्यक्रम प्रशासन के फेसबुक पेज पर दिया गया है।  इस बीच, पौधा वितरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए कई हेल्पलाइन शुरू की गई हैं।



Comments