गायत्री पब्लिक स्कूल पर अंगदान विषय पर परिचर्चा आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, आगरा । अंगदान महादान है, जिसके द्वारा हम अनेकों जीवन बचा सकते हैं। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में वज़ीरपुरा रोड स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल पर अंगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को आगरा के जीआईसी ग्राउंड में होने वाले अंगदान शिविर के बारे में अवगत कराना था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्यमंत्री ने परिचर्चा के विषय में बताते हुए कहा कि परिचर्चा का उद्देश्य अंगदान शिविर के बारे में अवगत कराना तथा शैक्षिक संस्थानों का सहयोग प्राप्त करना था। उन्होंने अप्सा के पदाधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए स्वेच्छा पूर्वक अंगदान करने हेतु प्रेरित किया। परिचर्चा में अप्सा के 30 से अधिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। उन्होंने ये आश्वासन दिया कि वे इस मुहिम को पूरा समर्थन देते हुए 16 सितंबर को आयोजित होने वाले पंजीकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
इस अवसर पर अप्सा सचिव डा.गिरधर शर्मा ने कहा कि हम सभी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्यमंत्री की बुद्धिमत्ता व संवेदनशीलता से प्रभावित हैं, उनके इस परोपकारी संकल्प से जुड़ने के कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने देहदान किया है व संपूर्ण परिवार इस सद्कर्म के लिए घोषणापत्र भर चुका है। उन्होंने कहा कि दोनों पुत्रवधुओं का समागम परिवार में बाद में हुआ है, अतः 16 सितंबर को वे भी इस महादान का संकल्प लेंगी। अप्सा के सदस्य सभी विद्यालय इस कार्यक्रम की सफलता के लिए भरसक प्रयास करेंगे।
डॉ. सुशील चंद्र गुप्ता ने  अप्सा के विभिन्न स्कूलों के सहर्ष सहयोग का आश्वासन देते हुए आगरा में एक बड़े स्तर पर होने वाले अनूठे महादान का विचार प्रेषित करने हेतु केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि वे सपत्नी अंगदान करेंगे, जिसके लिए 16 सितंबर को पंजीकरण करवाएँगे।
सभा में एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स (अप्सा) से डॉ. सुशील गुप्ता,  डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी,  डॉ. जीएस राणा, फादर. भास्कर  जेसुराज, डॉ. अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुमित उपध्याय, डॉ. आरएन चौहान, रवि नारंग, अरविंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, मोनिका सिंह, बीना उपाध्याय, रीनू त्यागी
रीटा रौय, मनोज शर्मा, आलोक वैष्णव, शालिनी आसवानी आदि उपस्थित थे।
Comments