जनक सिंह बने शिक्षा मित्र एसोसिएशन के अध्यक्ष

शि.वा.ब्यूरो, नागल। दिव्य ज्ञान ज्योति इंटर कॉलेज में आयोजित आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जनक सिंह को सर्वसम्मति से संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष स्वतंत्र चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शिक्षामित्रों के हित में कार्य करने की अपील की। 

बैठक में सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह को संरक्षक, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष, श्रीमती पूनम महामंत्री, मुकेश कुमार मंत्री, संजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन यादव उपाध्यक्ष, संदीप कुमार सचिव, वीरेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, रामकुमार संगठन मंत्री व दीपा त्यागी को महिला मामलों का प्रभारी बनाया गया। बैठक में निरंजन कश्यप, शिवकुमार तोमर, रवि दत्त शर्मा, प्रताप, संदीप, रविकांत, सोनवीर, मनोज, बृजपाल, धीरेंद्र, कुलबीर, दीपा त्यागी, रेखा, नीलम, ममता, रामकुमार, रजनीश त्यागी, सुनील, जिनेंद्र  विवेक शर्मा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Comments