शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सिविल जज जूनियर डिवीजन बनकर देवबंद का नाम रोशन करने वाली गुलअफशां चौधरी को सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि गुलअफशां की कामयाबी समाज के बेटों और बेटियों के लिए एक मिसाल है, इन्होंने कड़े परिश्रम से शानदार कामयाबी हासिल कर के पूरे जनपद और पूरे समाज का नाम रोशन किया है, जिसके लिए गुलअफशां कि जितनी भी प्रशंसा की जाए काम है।
सांसद ने कहा कि बच्चों को गुलअफशां से सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ने एवं कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। सिविल जज बनी गुलअफशां चौधरी ने सांसद हाजी फजलुर्रहमान का आभार जताया। इस दौरान बसपा नेता चौधरी अबूबकर, मोहम्मद फिरोज, काका चौधरी, सुफियान चौधरी, जफर फारूकी, सिकंदर अली आदि लोग मौजूद रहे।
देवबंद का नाम रोशन करने वाली गुलअफशां चौधरी को बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बधाई दी