प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी बाल कवि सम्मेलन 2 सितंबर को

 

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 2 सितंबर को अंतर्विद्यालयी बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बालकवि सम्मेलन में शहर के 47 विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग से अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि बाल कवि सम्मेलन में हिंदी साहित्य जगत की सुप्रसिद्ध कवयित्री शशि गोयल मुख्य अतिथि होंगी। संस्था के निदेशक डाॅ. गुप्ता ने कहा कि कविता रचनात्मक लेखन का एक रूप है, जो दुनिया भर की संस्कृतियों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह कई कारणों से मानवता के साहित्यिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कविता एक शक्तिशाली शिक्षण उपकरण है, जो बच्चों की उनकी साक्षरता सुधार करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि कविता भाषा का एक ऐसा माध्यम है, इसके द्वारा भावनाएँ व्यक्त की जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें रसानुभूति, भावबोध और सौंदर्यबोध होता है।

Comments