कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के तत्वाधान में भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 147वां जन्मदिन 31 अक्टूबर को

नवीन कुमार एड़वोकेट, मेरठ। कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के तत्वाधान में भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 147वां जन्मदिन 31 अक्टूबर को स्थानीय बच्चा पार्क के निकट स्थित शर्मा स्मारक हाॅल में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2 अक्टूबर को स्थानीय प्रभातनगर ;नंगलाबट्टूद्ध स्थित बाबूलाल की धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें भाग लेने के लिए प्रति प्रतियोगिता 10 रूपये का शुल्क रखा गया है। कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी स्वजातिय बन्धुओं से कार्यक्रम में समय से पधार कर सहयोग करने की अपील की है। 

कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज पुरूष मंडल के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश पटेल, सचिव जानकी प्रसाद पटेल व प्रचार सचिव सतीश पटेल सहित कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज महिला मण्डल की अध्यक्ष शशिबाला पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बरखा पटेल, सचिव अलका पटेल व प्रचार सचिव  रेखा रानी ने बताया कि स्थानीय शर्मा स्मारक हाॅल में आयोजित भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147वें जन्मदिन पर 31 अक्टूबर को कक्षा 10, 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वजातिय मेधावियों सहित स्नातक, परास्नातक व प्राविधिक परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले स्वजातिय मेधावियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने ऐसे सभी मेधावियों से अपील की है कि वे अपना-अपना परीक्षाफल 2 अक्टूबर तक समाज के किसी जिम्मेदार पदाधिकारी को अवश्य उपलब्ध करा दें।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2 अक्टूबर को प्रभातनगर स्थित बाबूलाल की धर्मशाला में दो वर्गो में ड्राइंग प्रतियोगिता, दो वर्गो में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, दो वर्गो में मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर  आयोजित सास्कृति कार्यक्रमों के तहत दो वर्गों में डांस चयन प्रतियोगिता, वाक चयन प्रतियोगिता व गायन चयन प्रतियोगिताओं सहित महिला व बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments