जिला श्रम बंधु की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक श्रमायुक्त राज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु की बैठक का आयोजन विकास भवन मुजफ्फरनगर में किया गया। बैठक में सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरनगर, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, भारतीय मजदूर संघ प्रतिनिधि केके शर्मा, शाहिद अली खान एडवोकेट, पवन कुमार अग्रवाल, आईआईए चौयरमैन राजीव, इण्डियन रेड कॉस सोसाईटी संरक्षक, सदस्य इण्डियन सोसाईटी ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क आदि उपस्थित रहे। 

सहायक श्रमायुक्त द्वारा बैठक में उ०प्र० भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एंव कारखानों / दुकानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए चल रही श्रम कल्याण परिषद के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एंव श्रम विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया।

Comments