मदन सिंघल, सिलचर। मुख्यालय महानिरीक्षक असम राइफल्स (पूर्व) के तहत असम राइफल्स ने जिले के श्रीकोना गैरीसन में 'वृक्षारोपण अभियान' का आयोजन किया। वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालना, लम्बे समय से चली आ रही रीति को बढ़ावा देना और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रकृति के पोषण और सुरक्षा में सैनिकों को शामिल करना था। कार्यक्रम के दौरान फल देने वाले और गैर फल देने वाले पेड़ों के विभिन्न पौधे लगाए गए और पर्यावरण की रक्षा करने और पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने में योगदान देने के लिए सभी रैंकों के बीच जागरूकता फैलाई गई। पूरे जोश और उत्साह के साथ कुल 200 पौधे लगाए गए।
Tags
miscellaneous