गाहलियां विद्यालय में सद्भावना दिवस पर बच्चों तथा अध्यापकों ने ली शपथ

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)। जैसे कि हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को 'सद्भावना दिवस' मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  गाहलियां के छात्रों  को प्राचार्य महोदय नीरज गर्ग जी ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना के विषय में  अवगत करवाया । इससे प्रेरित होकर के अध्यापकों और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ ली।

Comments