खनन परिवहन की फर्जी रॉयल्टी बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो,  सहारनपुर। जनपद की कोतवाली गंगोह पुलिस ने खनन परिवहन की फर्जी रॉयल्टी बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। आरोपियों के पास से फर्जी राॅयल्टी के प्रपत्र, हाई सिक्योरिटी प्रपत्र, कंप्यूटर और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने खनन विभाग की टीम के साथ चेकिंग के दौरान ओवर लोडिड खनन से भरा ट्रक पकड़ा था, जिसमें बरामद हुई खनन परिवहन की रॉयल्टी फर्जी निकली, जबकि जिस कागज पर रॉयल्टी तैयार की गई है, वह हाई सिक्योरिटी कागज है, जो विभाग की ओर से जारी होता है। जांच के बाद पुलिस को कई साक्ष्य मिले। इसके बाद पुलिस ने सादिक व नसीम निवासी बोम्बबेपुर थाना प्रतापनगर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार किया। यह दोनों और इनका एक अन्य साथी शिवकुमार फर्जी रॉयल्टी तैयार करते थे। इनके पास से एक कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस, एक मोबाइल फोन, दो श्रम कार्ड, दो आयुष्मान कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, चार एसबीआई की पासबुक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश के 21 प्लेन हाई सिक्योरिटी खनिज परिवहन प्रपत्र, सात फर्जी राॅयल्टी प्रपत्र और 250 रुपये बरामद हुए हैं।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपियों का साथी शिवकुमार निवासी चांदपुर माजरी थाना प्रतापनगर जिला यमुनानगर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी सादिक ने पूछताछ में बताया कि वह पहले ट्रक चलाता था। उसकी कई ट्रक चालकों से जान-पहचान है। शिव कुमार से उसकी मुलाकात हुई, जिसने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने हैं तो उसके साथ मिलकर कार्य करे। शिव कुमार ने सादिक से कहा कि वह फर्जी रॉयल्टी तैयार करके देगा, जिसे ट्रक चालकों और स्टोन क्रशर मालिक को देकर पैसा लेना। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी नसीम जनसेवा केंद्र चलाता है। वहीं, पर वह फर्जी रॉयल्टी तैयार करता था।इस मामले में पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के साथ ही आगे भी जांच करेगी। इस कार्य में शिव कुमार सहित अन्य के भी शामिल होने की आशंका है। सादिक ने बताया कि एक रॉयल्टी के वह दो हजार रुपये वसूलते थे। अभी एक माह से उन्होंने यह कार्य शुरू किया था।
Comments