प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधा वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों व विद्यार्थियों के अंदर पर्यावरण के प्रति सजगता विकसित करना है। कार्यक्रम में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के  अधिकारी डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। प्रिल्यूडियन्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी ने विद्यालय के छात्रों को आम तथा अमरूद के लगभग 600 ग्राफ्टेड पौधों का वितरण किया। उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बनाएंँ और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे पर्यावरण को पेड़-पौधे लगाकर काफी हद तक बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को पेड़ लगाकर इसे संतुलित करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने प्रेरित किया कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पानी के अभाव में सूखने नहीं देंगे। 

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ों को बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर वृक्ष संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधे के साथ अपनी सेल्फी खींचकर विद्यालय को भेजें, जिससे विद्यार्थियों द्वारा पौधों की देखरेख के विषय में उन्हें ज्ञात हो सके। 

प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने बच्चों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रिल्यूड विद्यालय की यह पहल अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि पैसों से पर्यावरण को नहीं खरीदा जा सकता, न ही स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही आगे चलकर देश की बागडोर संभालेंगे, इसलिए उन्हें पर्यावरण की इस ज्वलंत समस्या से निबटने के लिए आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण वायु को स्वच्छ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जितने अधिक पौधे रोपित किए जाएँगे, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधे लगाने के फायदे भी बताए।

बता दें कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जाग्रत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रकृति से जुड़ना है एवं प्रकृति के संरक्षण का सबसे अच्छा उपाय प्रकृति को जानना है। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को प्रकृति व पर्यावरण के समीप लाने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। और इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post