मेपल्स एकेडमी में साइबर सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी के प्रांगण में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम इन साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. चित्रा जोशी एवं डाॅ. गीता शुक्ला (रिसाॅर्स पर्सन) द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाना और उससे बढ़ते खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों को सुरक्षित तरीके से अपनाना है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों  ने अपनी रूचि दिखाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री पी. एस. ग्रेवाल व डाॅ. गीता शुक्ला के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से किया गया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. चित्रा जोशी ने सभी को बताया कि जैसे-जैसे डिजिटलकरण की ओर हम बढ़ते जा रहे है साइबर क्राइम एक गंभीर चिंता का विषय है। साइबर सुरक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा और इस अपराध से निबटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। हमें स्वयं इस क्षेत्र में जागरूक होते हुए अपने विद्यार्थियों व अपने समाज को भी जाग्रत व सचेत करना होगा। इस अवसर पर उत्कर्ष वत्स, विनीत त्यागी, रोजी त्यागी, अंजलि त्यागी, दीपा पाल, सताक्षी त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजद रहे।



Comments