छात्राओं ने चंदा मामा को भेजी राखी

शि.वा.ब्यूरो, तनोड़िया (मध्यप्रदेश)  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनोड़िया की विज्ञान संकाय की कक्षा 12 की छात्रा दीपिका कादरा एवं बुलबुल विश्वकर्मा ने सीसीएलई गतिविधियों में आज चंद्रयान मिशन 3 की सफलता से उत्साहित होकर चंदा मामा को राखी भेजी । इसे रक्षा बंधन से जोड़कर समाज को नया संदेश दिया है। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा इनकी वैज्ञानिक उपलब्धि को सराहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post