तेयुप शिलचर द्वारा अभातेयुप सार सम्भाल महा अभियान महायात्रा आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कि सार संभाल महा अभियान यात्रा के तहत तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने सार संभाल महा अभियान यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम मे अभातेयूप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा की अध्यक्षता रही। अभातेयूप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा, जैन संस्कार विधि राष्ट्रीय प्रभारी अभातेयूप कार्यसमिति सदस्य राकेश जैन ,सार संभाल महाअभियान असम राज्य संयोजक अभातेयूप कार्यसमिति सदस्य आशीष कोचर , सिलचर शाखा प्रभारी आभातेयूप समिति सदस्य अजीत कोठारी, अभातेयूप समिति सदस्य एवं तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष अशोक मरोटी, तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष प्रदीप सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम सुराणा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष प्रमोद पटोवरी मंचासीन हुए। सामूहिक मंगलाचरण से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया । अर्हम भजन मंडली द्वारा विजय गीत का  किया गया। अध्यक्ष अशोक मरोटी ने फुलम गमछे से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने अपना स्वागत वक्तव्य रखा जिसमें उन्होंने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किए गए विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी। सभा के उपाध्यक्ष प्रदीप सुराणा ,  महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम सुराणा एवं टीपीएफ अध्यक्ष प्रमोद पटोवरी ने अपना वक्तव्य रखा। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा तेरापंथ युवक परिषद सिलचर द्वारा चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

सिलचर शाखा प्रभारी अजीत कोठारी द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग के बारे में जानकारी दी गई। अभातेयूप सार संभाल महाअभियान असम संयोजक आशीष कोचर ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बारे में जानकारी दी। जैन संस्कार विधि राष्ट्रीय प्रभारी राकेश जैन में जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा ने अभातेयूप के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देते हुए अपने वक्तव्य से उपस्थित सभी युवा साथियों को प्रेरणा दी। 

तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष अशोक मरोटी ने इस कार्यकाल में दो और नए जैन संस्कारक बनने का आश्वासन दिया एवं विभिन्न आयामों को करवाने के लिए  युवाओं को प्रेरणा दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा द्वारा तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष एवं मंत्री को बेच पहनाया गया। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के उपाध्यक्ष प्रथम भरत दुग्गड़ द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 सदस्यों की उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के पश्चात फिट युवा हिट युवा के कार्यशाला का बैनर अनावरण कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा ने सिलचर से प्रस्थान करते हुए कल्याणी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित मरीजों को फल फ्रूट का वितरण किया। यह जानकारी मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा मीडिया को दी गई।

Comments