उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक नेक पहल

 

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक नेक पहल की है। ऐसे मेधावी अभ्यर्थी जो अपनी कड़ी मेहनत व लगन से बार-बार पीसीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में साक्षात्कार तक पहुंचते हैं और अंतिम रूप से चयन से वंचित हो जाते हैं, उनके डेटा बेस को आयोग नियोक्ताओं को देगा। 

अगर आपने भी लोक सेवा आयोग की पीसीएस की परीक्षा में इंटरव्यू तक का सफर तय किए हैं और नौकरी से वंचित रह गए हैं तो आपको आयोग की ईमेल आईडी पर एक आवेदन करना होगा। लोक सेवा आयोग ने ऐसे इच्छुक अभ्यर्थियों से अपने रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से आयोग की ईमेल आईडी nspes22@gmail.com पर आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। 

लोक सेवा आयोग के उच सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अंतिम चरण (साक्षात्कार) में उपस्थित होने वाले अचयनित इच्छुक अभ्यर्थियों (Non qualified willing candidates) के प्राप्तांक एवं अन्य विवरणों का एक उपयोगी डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है। यह डेटा बेस देश के विभिन्न प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिया जाएगा। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अचयनित इच्छुक अभ्यर्थीगण अपने रजिस्टर्ड E-mail id से आयोग की E-mail id nspes22@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। पीसीएस परीक्षा में 6 लाख 29 हजार लोगों ने आवेदन किया था। साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था। 1071 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

Comments
Popular posts
सीएससी बाल विद्यालय में हिमाचल दिवस व चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया, एडमिशन फीस बिल्कुल फ्री करने की घोषणा भी की
Image
सहारनपुर में बसपा को झटका: बसपा की जनसभा में मायावती के साथ मंच पर दिखने वाले पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू भाजपा में शामिल
Image
का दो टूक हिमन्त बिश्व शर्मा: कांग्रेस पुराने पैसे की तरह स्थिर है, मोदी की गारंटी और मामा की वारंटी हो तो विकास संभव है
Image
भाजपा को राहतः राजपूत चेतना मंच के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ने राघव लखन पाल शर्मा को दिया समर्थन
Image
दो और समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से
Image