नालागढ़ के सीएससी बाल विद्यालय में तकनीक के साथ खेल- खेल में शिक्षा

शि.वा.ब्यूरो, सोलन (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय नालागढ़ बच्चों की बेसिक शिक्षा और विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को पूर्णता विकसित करने के लिए शिक्षा की रोचक पद्धतियों के साथ अभिभावकों को भारी-भरकम दाखिला फीस  से राहत  दी है।

सीएससी बाल विद्यालय नालागढ़ की प्रधानाचार्य प्रीती शर्मा असीम ने बताया कि आज अन्य विद्यालयों में बच्चे के दाखिला दिलाने में प्राइवेट स्कूलों की दाखिला फीस पांच हजार से आठ हजार  से भी अधिक है। इतना ही नहीं कुछ एक बड़े स्कूलों में यह दाखिला फीस तो इससे दुगनी भी है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की कोरोना के बाद आर्थिक स्थिति को देखते हुए सीएससी बाल विद्यालय ने बच्चों में शिक्षा में रुचि जगाने और अभिभावकों राहत दिलाते हुए बिना दाखिला फीस एडमिशन शुरू किया है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि सीएससी बाल विद्यालय में तकनीक के साथ खेल-खेल में बच्चे को सिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल विद्यालय की समस्त टीम शिक्षा और बाल विकास के हर प्रयास को संभव बनाने के लिए कार्य कर रही है।

Comments