असम राइफल्स ने जिरिबाम में नागरिकों को बचाया, अफवाहों को किया नाकाम

मदन सिंघल, सिलचर। मणिपुर में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, झूठी अफवाहें फैली हुई हैं, जो लोगों के बीच असुरक्षा को बढ़ावा दे रही हैं। 05 मई को असम राइफल्स को जिरिबाम में एक ट्रक में सशस्त्र लोगों के जिरिबाम शहर की ओर जाने की संभावना के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आंतरिक सुरक्षा कॉलम ने तुरंत कार्रवाई की और एक संदिग्ध ट्रक को जिरिबाम-तमेंगलोंग सीमा पर रोक लिया, जिसमें 51 स्थानीय लोग छिपे हुए थे।

जानकारी करने पर पता चला कि ये दिहाड़ी मजदूर और असम के निवासी थे, जो मणिपुर में काम कर रहे थे। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ये सभी वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे। सभी को असम राइफल्स के जवानों द्वारा सुरक्षित रूप से कछार पहुंचाया गया। अगरतला सेक्टर असम राइफल्स के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने झूठी अफवाहों पर काबू पाया है। 

Comments