कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मणिपुर शर्णाथियों को वितरित की खाद्य सामग्री

मदन सिंघल, सिलचर। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अभिजीत पॉल के नेतृत्व में कछार जिले के लखीपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मार्कुलिन तथा फुलेरतल में दो राहत शिविरों का दौरा किया और  सांप्रदायिक और नस्लीय दंगों के प्रभावित पीड़ितों को कुछ राहत देने के लिए तिरपाल के साथ बिस्कुट, चीनी, केक और बेबी फूड वितरित किए। प्रतिनिधिमंडल में असम प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव रॉय, असम युवा कांग्रेस के सचिव जावेद अख्तर, लखीमपुर टाउन कमेटी के कांग्रेस नगरपालिका आयुक्त अमित दास सहित जुनैद अहमद, बप्पा दास और अन्य शामिल थे।  

प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित पीड़ितों से सिलसिलेवार चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही शिविरों में उनकी बेहतर सुविधा के लिए उनकी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।  अभिजीत पॉल और संजीव रॉय ने इस तरह की सांप्रदायिक और नस्लीय हिंसा के लिए केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकार और एनईडीए की विफलता की निंदा की। संजीव राय ने मिडिया को बताया कि कांग्रेस सभी स्थितियों पर नजर रखेगी और समय-समय पर पीड़ितों को सहायता भी प्रदान करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post