चुनावी रंजिश के चलते गत्ते से भरे डीसीएम में आग लगाने का आरोप

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। चुनावी रंजिश के चलते गत्ते से भरे डीसीएम में आग लगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित डीसीएम स्वामी ने गांव के ही दो लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव तैयबपुर बड़ा निवासी आजाद सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव के ही दो भाई उससे चुनावी रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी के चलते उन्होंने बीती रात किसी समय उसके घर के बाहर खड़े गत्ते से भरे डीसीएम में आग लगा दी, जिससे डीसीएम समेत उसमें भरा गत्ता जलकर राख हो गया। डीसीएम में आग लगने से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने दोनों सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की है। देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post