मुन्नालाल डिग्री कालेज की छात्राओं ने मॉ शाकुभरी विश्वविद्यालय में किया जाम लगाने का प्रयास, समझा- बुझाकर वापस भेजा

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मुन्नालाल डिग्री कालेज की कई छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर आज मॉ शाकुभरी विश्वविद्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जाम लगाने का भी प्रयास किया। छात्रा आयशा ने बताया कि हम सभी की बैक आई है और रिजल्ट भी अब लास्ट में आया है। उनका कहना है कि हम सभी छात्राएं अब्सेंट भी नहीं थी, फिर भी हमें परीक्षा में अब्सेंट दिखाया गया हैं, इसलिए आज हम सभी छात्राएं परेशान होकर अपनी समस्या लेकर मॉ शाकुभरी विश्वविद्यालय आये है, ताकि हमारी समस्याओं को सुना जा सके और उनका समाधान हो सकें। 

प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में नेहा, नंदनी, आरती, दीपाली, काजल, साना, महक, अलीशा, रीतू पाल, सोनिया, नगमा, टीना, निधि, गुलिस्ता, मुस्कान, वैशाली समेत कई छात्राएं शामिल रहीे। इस दौरान छात्राओं ने चिलकाना रोड पर जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस कालेज में भेज दिया। छात्राओं ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 
छात्राओं का कहना था कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्राएं एकत्रित होकर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पहुंची और नारेबाजी के बाद अपनी मांग को रखा। विश्वविद्यालय के वीसी ने बताया कि छात्राएं जिस रिजल्ट की बात कर रही है, वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का है। इसके बावजूद भी छात्र हित में एक बैक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। जिसके लिये कई छात्रों ने फार्म भी भरे है। जो छात्र रह गये है वह फार्म भर दें उनसे विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा। वहीं छात्राओं का कहना है कि यह सब कालेज प्रशासन की गलती है और उसका खामियाजा छात्राएं नहीं भुगतेगी।
Comments