प्रिल्यूड में मॉम एंड मी टैलेंट शो आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। ईश्वर के द्वारा बच्चों को माता के रूप में पृथ्वी पर अनमोल उपहार दिया गया है। माँ धरती पर ईश्वर का साक्षात रुप है वह ईश्वर की एक ऐसी कृति है, जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता । माँ के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए अनेक जन्म भी कम होते हैं फिर भी इसके लिए एक विशेष दिन निर्धारित किया गया है - मई के महीने का दूसरा रविवार जिसे हम मदर्स डे के नाम से जानते हैं। प्रिल्यूड पब्लिक परिसर में मदर्स डे के उपलक्ष में कक्षा नर्सरी से पाँचवीं तक के छात्राओं व उनकी माताओं के लिए *मॉम एंड मी टैलेंट शो समारोह* का आयोजन 6 मई, 2023 को किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की छात्रा आयुषी व छात्र ईशान ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। टैलेंट शो के अंतर्गत 41 छात्र - छात्राओं ने अपनी-अपनी माँ के साथ मिलकर नृत्य, गायन व नाट्य प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। दर्शक दीर्घा में बैठी सभी माताओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।

विद्यालय की परंपरा के अनुरूप निर्णयिका *श्रीमती रोशनी गिडवानी एवं श्रीमती दीपाली खेत्रपाल* को नवांकुर भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए उनकी सराहना की। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को  प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कक्षा चार के *सर्वज्ञ जैन- निकिता जैन (माँ) प्रथम स्थान*, कक्षा प्रथम की *आश्वि सिंह-दिव्या सिंह (माँ) एवं कक्षा चार की सान्वी बघेल-नीलम बघेल (माँ) द्वितीय स्थान* तथा कक्षा तीन की *विहानी अरोरा - चांदनी अरोरा (माँ)* तृतीय स्थान पर रहीं।
विद्यालय के निदेशक श्री श्याम बंसल ने व्यक्ति के जीवन में माँ के महत्व को बताते हुए सभी बच्चों को और उनके माँ की प्रस्तुतियों की भूरी - भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि माँ के साथ ही बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माँ हमारे जीवन में सबसे खास है और हमें अपनी माँ के आदर्शों का पालन करना चाहिए। मुख्य समन्वयक श्री संजय शर्मा ने पधारे हुए सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया एंव छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। 
सीसीए कोर्डिनेटर अर्पणा सक्सेना एवं शैक्षणिक समन्वयिका सोनू पोद्दार के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में शैक्षणिक समन्वयिका गौरी पचौरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।



Comments