मजदूर दिवस के उपलक्ष में बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में झण्डोत्तोलन किया

मदन सिंघल, सिलचर। पहली मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष पानाथ मालाह के द्वारा संगठन का झण्डोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा में यूनियन के अध्यक्ष के सहित कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिंह, साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला, सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र, रवि नूनिया और विपुल कुर्मी आदि मुख्य रूप से मंचासीन रहे।

सभा को दुर्गेश कुर्मी और दिलीप सिंह छत्री ने सम्बोधित किया। सभा का संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप कुर्मी, पन्ना लाल यादव, लालन प्रसाद ग्वाला, सूरजीत कर्मकार, देवाशीष कानू व मूलचन्द बैद सहित अनेक यूनियन कर्मी, चाय बागान के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post