सैकेण्ड्री और सीनियर सेकेण्ड्रीय अरबी फारसी परीक्षा के लिए समय सारिणी निर्धारित

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा संचालित अरबी फारसी परीक्षा 17 मई से 24 मई 2023 के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अनुसार सेकेण्ड्री मुंशी एवं मौलवी की परीक्षाऐं प्रथम पाली पूर्वान्ह् 8.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा सीनियर सेकेण्ड्री आलिम, कामिल, फाजिल की परीक्षाऐं द्वितीय पाली अपरान्ह् 2.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगी। मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय सारिणी मदरसा परिषद् की वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in  पर भी उपलब्ध है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post