मेरा वजूद फाउन्डेशन सरकारी वि़द्यालय के बच्चों को दिया ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक किताबों का उपहार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरा वजूद फाउन्डेशन की ओर से सरकारी वि़द्यालय कन्या जूनियर हाई स्कूल जडौदा में लाइब्रेरी हेतु बच्चों के ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक, अच्छी आदतें एवं महान पुरूषों की जीवनी से ओत-प्रोत निःशुल्क किताबें फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, संरक्षक महामण्डलेश्वर पं0 संजीव शंकर, प्रत्यूश गोयल, सलाहकार डॉ0 राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, कार्यकारी सदस्य संजीव अग्रवाल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य सगुप्ता बानो, सहायक अध्यपक अनवर जबी, शीरी बानो, शहनाज प्रवीन, राजकुमार, शारिक हुसैन, अमित कुमार, विपिन कुमार को उपहार स्वरूप दान की गयी। 

मेरा वजूद फाउन्डेशन के चेयरमैन डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि किताबें व्यक्ति की सच्ची मित्र होती है, प्रेरणादायक किताबों के अध्ययन से हम प्रेरित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। डॉ0 राजीव कुमार ने बताया कि महान पुरूषों की जीवनियों को पढ़कर आज की युवा पीढी सच्चाई एवं ईमानदारी के मार्ग अपनाकर जीवन में सफल हो सकती है। संजीव अग्रवाल द्वारा बच्चों को प्रेरणा स्वरूप कहा कि शिक्षा जीवन में गरीबी, अमीरी नहीं देखती है, जो विद्यार्थी अच्छी संगत एवं अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करता है, वास्तव में वह ही समाज के लिए उन्नति का रास्ता खोजता है। 
पं0 संजीव शंकर ने बताया कि किताबों के द्वारा जब हम सार्थक ज्ञान को अर्जित करते है, हमारे अन्दर ऊँच-नीच, जात-पात का भेद मिट जाता है और हम समाज में सफल होकर ओरों को भी सही रास्ता दिखाते है। पंकज धीमान ने बताया कि विद्यार्थी फाउण्डेशन द्वारा दी गयी पुस्तकों को पढ़कर अपने अन्दर ज्ञान की गंगा बहाएं और निरन्तर इन पुस्तकों का अध्ययन करें। 
अंत में विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनवर जबी ने मेरा वजूद फाउण्डेशन के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए इस तरह की पहल को बहुत ही सकारात्मक बताया।
Comments