मदन सिंघल, सिलचर। यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI)" की केंद्रीय समिति ने महासचिव अब्दुल मुकीत लश्कर की आकस्मिक मृत्यु पर एक शोक सभा का आयोजन किया, जिन्होंने 19/03/23 को 45 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। कार्यक्रम कछार जिला परिषद बैठक कक्ष में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता यासी के केंद्रीय समिति अध्यक्ष संजीव राय ने की। डायस में सिलचर प्रेस क्लब के सचिव शंकर डे, लायंस क्लब ऑफ सिलचर के केंद्रीय अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य, लायंस क्लब ऑफ सिल्चर वैली के अध्यक्ष शंकर भट्टाचार्य, असम विष्णुप्रिया महासभा के सदस्य राजेश कुमार सिन्हा और मृतक के पिता सहाबुद्दीन लश्कर शामिल थे।
कार्यक्रम की मेजबानी बंदिता त्रिवेदी रॉय ने की। इस मौके पर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सचिव जुबैर अहमद, चंद्रावती राय, अहद लश्कर, दिनेश कहार, सालेह अहमद, बृजवान सिंह, नंदा राय, विक्रम रबीदास, जौहर देव व अन्य मौजूद थे। बैठक का समापन दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मिनट का मौन रख कर किया गया।