स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया

मदन सिघल, शिलचर। सिलचर कॉलेजिएट स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन ने स्कूल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 24 अप्रैल 23 से 24 अप्रैल 24 तक एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के गण्यमान्य लोगों ने कहा कि स्कूल की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक साल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को समिति नरसिंहतोला मैदान से गांधीबाग सदरघाट (स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि)-जानीगंज-तुलापट्टी-सेंट्रल रोड-प्रेमतोला-अंबिकापट्टी-चर्च रोड-जेल रोड-झालूपाड़ा होते हुए शिलचर कालेजियट स्कूल तक भव्य शोभायात्रा निकालेगी।  

पूर्व छात्रों का यह जुलूस स्कूल द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में भाग लेगा। पूर्व छात्र संघ ने सभी पूर्व छात्रों से अनुरोध किया है कि वे आगे आएं और साल भर चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप से सफल बनाएं।  उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से 24 अप्रैल को जुलूस में शामिल होने का अनुरोध किया। इस भ्रम कार्यक्रम का आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें जेनरल सेक्रेटरी तपन दास, मार्गदर्शक रत्नांकर भबन, मीडिया प्रभारी संजीव राय, एसिस्टेंट सेक्रेटरी प्रियम चौधुरी, कोषाध्यक्ष विश्वजीत पाल सह कोषाध्यक्ष धृतिसुन्दर पाल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य जरीना अख्तर लश्कर,दुलनचापा लश्कर, देवयानी चन्द्रानी, टुम्पा गोस्वामी और तरुण सेठिया हैं।

Comments