प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शिक्षा के अधिकार के तहत विशेष संवाद सत्र आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शिक्षा के अधिकार (RTE)  के अंतर्गत अध्ययनरत 29 विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया।, जिसमें 21 विद्यार्थी पूर्व से ही विद्यालय में अध्ययनरत हैं तथा 8 छात्रों का प्रवेश वर्ष 2023 में RTE के तहत हुआ है। इस संवाद सत्र का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय परिवार का अभिन्न अंग बनाना एवं विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों के मध्य संवाद स्थापित करना था, जिससे अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के साथ सीधा संवाद कर सकें और अपने बच्चों की प्रगति से अवगत हो सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल एवं प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने आमंत्रित अभिभावकों के स्वागत करके किया। कक्षा आठ के छात्र जयंत चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज वह जो कुछ है, वह सिर्फ प्रिल्यूड के कारण ही है। उसने बताया कि वह कक्षा एक से इस विद्यालय में पढ़ रहा है और इस विद्यालय ने उसे हर क्षेत्र में विकसित करके उसके आत्म विश्वास को बढ़ाया है। कक्षा दो की अनन्या व कक्षा सात के छात्र राहुल कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय के प्रबंध तंत्र व शिक्षकों का धन्यवाद दिया।
कक्षा पाँच के छात्र हेमंत चौधरी ने हम होंगे कामयाब गीत को गिटार की धुन पर बजाकर सभी को झूमने को विवश कर दिया। कक्षा छ: के अश्वनी कुमार गोस्वामी व यशी कुशवाह ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा कर दिया। आराध्या, तनिष्का, आयुषी, हिमांशी, लव, आरत, अनन्या, तमन्ना, यश, कार्तिक, आलिया, अदम्य, कृतिका, राहुल, ओजस व किंशुक ने शानदार नृत्य प्रदर्शित कर सभी का दिल जीत लिया। इन सभी प्रस्तुतियों को देखने के बाद सभी अभिभावकों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे कि उनके बच्चे को विद्यालय द्वारा श्रेष्ठ दिशा निर्देशन दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में बबीता रानी ने मध्यस्थ की भूमिका अदा करते हुए सभी अभिभावकों से विद्यालय की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रश्न पूछे, जिसका अभिभावकों ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा उनके बच्चों को दी जा रही शिक्षा व सुविधाएंँ उनकी आशाओं से परे हैं और उनके सपनों को पूरा करती हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशकगण  व प्राचार्य को धन्यवाद देते हुए विद्यालय तंत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हर बच्चे में एक अनोखी क्षमता होती है और प्रिल्यूड सदैव ही बच्चे की उस क्षमता को निखारने का काम बखूबी करता है और उन्होंने अभिभावकों से इस कार्य को करने में विद्यालय को पूरा सहयोग देने की अपील की।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने शिक्षा के अधिकार का सही रूप में अर्थ समझाते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए गए इस अधिकार का आप सभी को सही दिशा में प्रयोग करना होगा एवं प्रिल्यूड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित के इस पुनीत कार्य में योगदान देना होगा। कार्यक्रम का समापन श्रीचा शर्मा, अंतरिक्षा ओबराय एवं अर्पणा सक्सेना के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
Comments