वजह

राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मेरे चेहरे की
रौनक की वजह तुम हो।
मेरे लबों पर
आई मुस्कुराहट की वजह तुम हो।
मेरे दिल की
हसरत की वजह तुम हो।
मेरे मन में आए
एहसासों की वजह तुम हो।
मेरे गालों में आई
रंगत की वजह तुम हो।
मेरे ह्रदय में आये
जज्बातों की वजह तुम हो।
मेरे होठों पर गुनगुनाते
गीतों की वजह तुम हो।
भाषा अध्यापक राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलिया (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post