एसडी स्पोर्टस् एकेडमी में शूटर दादी प्रकाशी तोमर का स्वागत किया

शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर जिले की प्रथम एसडी स्पोर्टस् एकेडमी में शूटर दादी तथा रिवाॅल्वर दादी के नाम से प्रसिद्व प्रकाशी तोमर का स्वागत किया गया, जिसमें उन्होने छात्र/छात्राओं को शूटिंग सीखने के गुण एवं कला से अवगत कराते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शूटर दादी शूटिंग रेंज को देखकर बहुत प्रसन्न हुई उन्होने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज है, जहां राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच उपलब्ध है, जो स्वचलित सीयूस इलैक्ट्रोनिक टारगेट मशीन व विश्व स्तरीय पिस्टल एवं गन से छात्रों को कोचिंग देगे।

उन्होने बताया कि शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें सर्तकता और एकाग्रता की बेहद जरूरत होती है, जिसमें निशानेबाज को मानसिक तौर पर एक दम तंदरूस्त और चैकन्ना रहना पड़ता है। भारत और शूटिंग का नाता बेहद खास रहा है और ओलंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखर कर आया है। उन्होने छात्रों को शूटिंग के दौरान प्रयोग होने वाली राइफल, पिस्टल एवं शाॅटगन के विषय में भी समझाया तथा 

एसडी स्पोर्टस् एकेडमी के अध्यक्ष अनुभव कुमार एवं निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा की सराहना की।
स्पोर्टस् एकेडमी के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि एसडी स्पोर्टस् एकेडमी में शूटिंग, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, करांटे, स्केटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल, लाॅन टेनिस तथा योगा की कोचिंग उपलब्ध है, जिसकी कक्षाऐं जानसठ रोड़ स्थित एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी कैम्पस में सांय 4 से सांय 7 बजे तक चलती है। एकेडमी में छात्रों के लिए मूलभूत सुख-सुविधाऐं तथा कोच उपलब्ध है।  
शूटिंग एकेडमी के कोच गौरव मलिक नेशनल शूटिंग विनर रहे है, सहदीप मलिक इण्डियन पुलिस गेम्स के मेडलिस्ट है, बेडमिंटन कोच निखिल भारद्वाज राष्ट्रीय खिलाडी है, क्रिकेट कोच रोहन त्यागी अण्डर-19 के खिलाडी रहे है, कराटे कोच राजेश कौशिक अन्तराष्ट्रीय कराटे खिलाडी रहे है, योगा कोच कु0 सोनम, तिरंदाजी कोच अर्जुन, टेबल टेनिस कोच मानव त्यागी प्रदेश स्तरीय खिलाडी रहे है, वाॅलीबाॅल कोच सुमित कुमार सीआरपीएफ से सात बार पुलिस गेम्स से विनर रहे है।  
इस अवसर पर एसडीसीईटी के निदेशक व प्राचार्य प्रो0 प्रवीण पाण्डेय, अधिशासी निदेशक प्रो0 एसएन चौहान, प्रो0 योगेश शर्मा, प्रो0 अभिषेक राय, डा0 नवीन द्विवेदी, अमित गुप्ता, डा0 नितिन गुप्ता, पारूल गुप्ता, मनोज गुप्ता, मृदुल शर्मा, अतुल कुमार, राजेन्द्र कुमार, मुरसलीन रहमान, मनोज कुमार, छवि बालियान, पीटीआई, शिलकी सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

Comments