प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में एक मेगा फेस्ट बडिंग आर्टिस्ट कार्यक्रम आयोजित, मेधावियों को किया पुरस्कृत

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल  में एक मेगा फेस्ट बडिंग आर्टिस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस-मॉम एंड मी और डैड एंड मी, हैल्दी बेबी, डांस-मॉम एंड मी और डैड एंड मी, कलरिंग, क्विज़ मास्टर एवं शो एंड टैल आदि प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं, जिनमें आगरा शहर के एक से आठ वर्ष तक के अनेक नन्हे-मुन्नों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा व समस्त अतिथिगणों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अपना बेहतर देने में व्यस्त थे, वहीं उनके अभिभावक म्यूजिकल चेयर व तंबोला का आनंद ले रहे थे। प्रिल्यूडियंस की मन-मोहक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की रचना चतुर्वेदी, वंदना घोष, आभा शर्मा, पायल गर्ग, मोहित गर्ग, निधि अग्रवाल, दीक्षा अश्वनी, अभिषेक गुप्ता, विवेक गर्ग, डॉ. सुनील अग्रवाल, सीमा गुप्ता व विवेक गुप्ता ने परिणामों की। घोषणा के अनुसार फैंसी ड्रेस में हियान-जीविका प्रथम, रिदांश-मान्या द्वितीय, अव्युक्त-नीता तृतीय, अंशुमन-शिप्रा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। हैल्दी बेबी में अंशुमन प्रथम, युग द्वितीय, हियान तृतीय, अव्युक्त तृतीय, मोहित तृतीय, वान्या, अनंत, वीर, पार्थ व साध्वी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। डांस में शिनॉय-खुश्बू को प्रथम, आरव-शीतल को द्वितीय, शनाया-कनिका को तृतीय व अग्रेश-अनामिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के अनुसार कलरिंग ओमायरा को प्रथम, दक्ष को द्वितीय, अद्वय को तृतीय, मुद्रिका, मयंक, इतिशा, सुमिरन व अनायशा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। क्विज़ मास्टर में आद्वविक को प्रथम, अहाना को द्वितीय, प्रियांशी को तृतीय, अमायरा व अयांश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। शो एंड टैल में नुष्का को प्रथम, सान्वी को माही को तृतीय, आध्या, आख्या, रिद्धि, सक्षम व आदित्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.  सुशील गुप्ता ने बताया कि समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तंबोला में अंशिका, प्रेरणा, विवेक, शिवांश, मंजू, डॉ. अजय, नेहा, प्रियंका, रुचि, कृषिव, यश्ना, प्रज्ञा, सुमिरन, प्रीति, सांझी तथा म्यूजिकल चेयर में विजेता रहीं कविता अग्रवाल को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों की विभिन्न विधाओं में रुचि जागृत होती है तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का पूर्ण योगदान रहा।
Comments