हिंदी भवन में भजन-कीर्तन किया

मदन सिंघल, सिलचर आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा हिंदी भवन में मंगलवार को भजन कीर्तन किया गया। बङी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने आदर्श भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने वाले हनुमान जयंती समारोह की शौभायात्रा में हजारों लोगों को देशी घी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। सारे प्रसाद को पैक किया, आदर्श भक्त मंडल द्वारा इनके सम्मान में विशेष जलपान का आयोजन किया गया

आदर्श भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा एवं गोपाल अखाड़ा दोनों हनुमान मंदिरों में छह अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थानों के स्वयंसेवक दिनरात काम कर रहे हैं। भजन कीर्तन यज्ञ हवन छप्पन भोग सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए उपसमितियां बनाई गई है। हनुमान धाम तारापुर की शौभायात्रा के साथ ही आदर्श भक्त मंडल की शौभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकलेगी. दोनों मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post