एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम आयोजित, छात्र-छात्राओं को जीवन सुधारने के गुर सिखाये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज फ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आर्ट फ लिविंग संस्था के तत्वाधान में स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के  रामानन्द शर्मा व लक्षित वत्स आदि वरिष्ठ शिक्षकों ने स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं को जीवन सवांरने के गुर सिखाये। प्रोग्राम में छात्रों को नैतिक मूल्यों, सदाचार, संयम, क्रोध पर नियंत्रण एवं लक्ष्य पर केन्द्रित होने के एप्लाइड पहलुओं को सिखाया गया।

आर्ट फ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक रामानन्द शर्मा ने बताया कि सेल्प प्रोग्राम छात्र हित में विभिन्न उदेश्यों की पूर्ति के लिये बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्र-छात्राएं बढ़े हुए ऊर्जा स्तर के माध्यम से अपनी ग्राह्य क्षमता व फलस्वरूप उत्पाद क्षमता को बढ़ा सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माडयूल इस तरह से बनाये गये है कि वे छात्र-छात्राओं में आत्म विश्वास व परिपक्वता बढ़ाकर अपने व्यवहार में प्रभावी बदलाव ला सके तथा टीम भावना का निर्माण कर सके। लक्षित वत्स ने कहा कि सेल्प प्रोग्राम अपने उदेश्यों को प्राप्त करने में सफल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में बताये गये अच्छे विचारों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।

डायरेक्टर एडमिन डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम को अत्यन्त प्रभावकारी बताया। उन्होंने कालेज प्रशासन से इस प्रकार के और कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील भी की। 

इस अवसर पर कालेज के सचिव अनुभव कुमार ने बताया कि सेल्प कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग को छः माडयूल्स में विभाजित किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रथम माड्यूल ग्राह्य क्षमता बढ़ाने और उच्च ऊर्जा स्तर प्राप्त करने के लिये, द्वितीय माड्यूल ध्यान के माध्यम से अन्तराव्यक्तिगत कौशल विकास हेतु, तीसरे माड्यूल में आत्म नियंत्रण तथा निर्णय क्षमता वृद्वि हेतु, चौथा माड्यूल इस गतिमान युग में आत्मिक शांति कैसे प्राप्त करें, पाँचवा माड्यूल इस कार्यक्रम में व्यवहार तथा टीम बिल्डिंग पर टेªनिंग दी गई तथा अंतिम माड्यूल में तनाव नियंत्रण विषय पर छात्र-छात्राओं को गुर दिये गये।

कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षकों व स्टाफ का सहयोग रहा।      

Comments