कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य निरस्त किए जाने पर आपत्ति जताई, राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भाजपा सरकार पर घोटालेबाजों का साथ देने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य निरस्त किए जाने पर आपत्ति जताई है। आज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी और नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा और मोदी सरकार पर कारोबारी गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। 

इस अवसर पर तंजीम सिद्दीकी और अजय त्यागी ने कहा कि घोटालेबाजों के खिलाफ सवाल उठाने के कारण राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में अभी तक किसी को भी मानहानि के अपराध में दो साल की सजा नहीं हुई है। देवबंद कांग्रेस के  पूर्व प्रत्याशी राहत खलील ने कहा कि सूरत गुजरात की एक निचली अदालत के फैसले के 24 घंटे के अन्दर भाजपा ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को रद्द कराने के लिये बिजली की गति से काम किया, जबकि न्यायालय ने फैसले के खिलाफ अपील के लिये उन्हें 30 दिनों का समय दिया था। 

ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव वरयाम खान, अब्दुल कादिर त्यागी, उसमान नोमानी, लईक अंसारी, विश्वनाथ गौतम, रविन्द्र राणा, रमेशचूर सैनी, सचिन, कुमार, राशिद खान, इरफ़ान अंसारी, प्रदीप त्यागी, सानू त्यागी, दिनेश त्यागी, उमेश त्यागी, सचिन राणा, अजय राणा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post