10 करोड़ की संदिग्ध हेरोइन एवं याबा टेबलेट जब्त, दो गिरफ्तार

मदन सिंघल, शिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने बागडोर, सिलचर में एक विशेष अभियान चलाया और साबुन की पेटी के 50 पैकेट, जिसमें हेरोइन होने का संदेह था और 30,000 (तीस हजार) याबा टैबलेट के साथ कुछ नकद राशि बरामद की।  पुलिस ने रोहिमुद्दीन, हसीना बेगम को गिरफ्तार किया। 

कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि बाजार में एनडीपीएस सामग्री की कीमत लगभग दस करोड़ है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ की खेप को चुराचांदपुर, मणिपुर से असम में तस्करी किए जाने का संदेह है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर हम जगह जगह मुखबरी लगाकर नशीले पदार्थ पकड़ कर तस्करों से पुछताछ के बाद असली किंगपिन को पकड़ने के लिए तत्पर है।

Comments