भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की शहादत को नमन किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहीदी दिवस पर गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) ने कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीती रात लाजपत नगर कालोनी स्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार के निवास पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू ने अपना जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया। ऐसे अमर सपूतों की शहादतों की बदौलत ही आज हम आजादी से जीवन यापन कर पा रहे है। 

श्याम लाल भारती व सतीश गिरधर ने कहा कि युवा पीढी को अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर खुद व परिवार तक सीमित न रहते हुए देश सेवा के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। संचालन बलदीप सिंह ने किया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, राजेश अनेजा, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, राजन छाबड़ा, गुरजोत सेठी, सन्नी सेठी, अमनदीप सिंह कपूर, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post