माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में गणगौर शोभायात्रा आयोजित

मदन सिंघल, शिलचर। माहेश्वरी सभा द्वारा सदरघाट नदी पर पूजा अर्चना विधी-विधान से गणगौर शोभायात्रा आयोजित की गयी, जिसमें सुरक्षा बंदोबस्त के साथ अपने-अपने हाथों में प्रतिमाओं के साथ माताओं द्वारा नगर परिक्रमा की गयी। शोभायात्रा के प्रति आज लोगों में काफी भीड़ एवं उत्सुकता देखी गई।

माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी, सचिव ओम प्रकाश तापङिया, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा सारदा, सचिव सारिका मोहता माहेश्वरी, युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी व सचिव सतीश काबरा सहित शोभायात्रा संयोजक हरीश काबरा, विकास सारदा एवं कमल बिहानी के संयुक्त नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया।

बता दें कि माहेश्वरी सभा द्वारा वर्षों से गणगौर शोभायात्रा आयोजित की जाती है, जो नृसिंह अखाड़ा मंदिर से गाजे बाजे के साथ शिलचर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाती है। इस दौरान जगह जगह शुद्ध पेयजल एवं ठंडे पेयों से सेवा की जाती है। एक मिनी ट्रक में मां गोरजा ईसर दास सहित अन्य प्रतिमाओं को सजाकर परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में महिला-पुरुष युवा एवं बच्चों के साथ विभिन्न संगठनों के आमंत्रित लोग शामिल होते हैं। सुरक्षा बंदोबस्त के साथ अपने-अपने हाथों में प्रतिमाओं के साथ माताओं द्वारा नगर परिक्रमा की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post