शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन मे जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश मे भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद स्तर पर बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है। जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि 18 से 20 मार्च तक भारी वर्षा सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने अपील की है कि इसके दृष्टिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें और पुराने जर्जर भवनो से निकलकर सुरक्षित स्थानो पर चले जायें। उन्होंने कहा है कि केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले एवं ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रो मे जाने से बचे, खुले सीवर व बिजली के तारो से बचकर रहे, जनपद मे निर्माण कार्य वाले स्थल से उचित दुरी बनाकर रखे और किसी भी सिविक समस्या, जलभराव, वृक्षपातन इत्यादि के लिए नगरपालिका से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा है कि विद्युत ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर-1912 पर सम्पर्क करे, पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी स्वास्थ केन्द्र से ब्लीचिग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें, किसी भी चिकित्सीय आपात काल की स्थिति मे कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर से सम्पर्क करें, अन्य किसीे समस्या मे इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल सेन्टरध्जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फोन नम्बर 01312436918, 9412210080, से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहे। ट्रॉमा मैनेजमेन्ट, सर्पदंश, बिजली के झटके एव। जल-जनित रोगो के उपचार की व्यवसिा अपने चिकित्सालयो पर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक सेवाओ मे तैनात अधिकारी व कर्मचारी डयुटी पर उपस्थित रहें। औषधियो आदि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करली जायंें। उन्होंने कहा कि आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओ से बचाव एवं पुर्व चेतावनी हेतु दामिनी एप का प्रयोग करें, पशुओ को सुरक्षित स्थान पर रखते हुए उनके लिए समुचित मात्रा मे चारे आदि की व्यवस्था करें और मौसम की जानकारी हेतु रेडियो, टेलिविजन आदि प्रसारण माध्यमो से निरन्तर जानकारी लेते रहें।