जिला जज ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जिला जज बबीता रानी ने कहा कि बार और बैंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बार व बैंच को संयुक्त रूप से वंचित वर्ग को न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। कचहरी परिसर स्थित बार रूम में आयोजित सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में जिला जज बबीता रानी ने कहा कि बार व बैंच के बीच मधुर संबंध जरूरी है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अनावश्यक हड़ताल से बचने का आह्वान किया। 

जिला जज ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। अपर जिला जज निधि, सीजेएम श्रीपाल सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन कुमार आशीष और अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन जीनत परवीन ने भी विचार रखें। अध्यक्षता धर्मपाल त्यागी व संचालन नरेश कुमार ने किया। इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र पुंडीर, महासचिव बालेश्वर प्रसाद, ब्रह्म सिंह पुंडीर, देशदीपक त्यागी, राजवीर शर्मा, प्रभात त्यागी, भूदत्त शर्मा, आमिर, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, अमित सिंघल एडवोकेट, राम प्रताप एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post