सड़क हादसे में अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, ड्राइवर व होमगार्ड घायल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त की गाडी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, ड्राइवर और होमगार्ड घायल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। 

जनपद के थाना कुतुबशेर के स्टेडियम रोड पर तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी में जोर दार टक्कर  मारी दी। गाड़ी की रफ्तार अत्यधिक तेज बताई जा रही है। जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना में अपर नगर आयुक्त अशोक गौतम, सहायक अभियंता दानिश नकवी, ड्राइवर मेहताब अली और होमगार्ड घायल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार में सवार लोगों की तलाश में लगी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post