श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में कैम्पस सिलेक्शन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप फ काॅलेजेज में हैदराबाद की प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी बैन फ्रैंकलिन श्रीराम ग्रुप फ कालेजेज के यथा-एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीजेएमसी, बीटेक, बीएससी, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु संस्थान में आयी। कम्पनी प्रतिनिधि रीजनल हैड सुमन मोहिलनोबिष, एरिया सेल्स मैनेजर शषांक, ट्रेनिंग मैनेजर विक्रम वर्मा एवं अक्षय ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आषीष चैहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण में ग्रुप डिस्कषन एवं अंतिम चरण में सेल्स राउण्ड साक्षत्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप फ काॅलेजेज के 115 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये जिसमें से 65 छात्र/छात्राऐं अन्तिम चरण के लिये चयनित हुये जिनमें से द्वितीय चरण में चयनित 21 छात्रों को कम्पनी द्वारा 3.5 एल0पी0ए0 तक के वेतन का आॅफर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में एम0बी0ए0 के आकष धीमान, नौषाद, बी0एससी0 से मनु त्यागी, मन्टू कुमार, बी0टेक0 से रितिक, राहुल एवं साक्षी आदि रहे।
कार्यक्रम का संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आषीष के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल रघुवंषी, मौ0 यूसुफ, सचिन कुमार, बी0टेक0 एवं बी0एससी0 पाठ्यक्रमों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post