शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। रेडियो एसडी कैम्पस में आरजे हंट सीजन 4 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें करीब 1500 युवक-युवतियों ने आडिशन दिये थे। इनमे से 50 से भी ज्यादा को फाइनल के लिए चुना गया था, जिन्होने कल हुुए फाइनल मेे अपनी अलग-अलग विद्याएं नृत्य, संगीत, मोडलिंग व मिमिकरी कर समा बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रेडियो एसडी 90.8 एफ0एम0 के निदेशक डाॅ. सिद्धार्थ शर्मा, एसडी काॅलेज ऑफ इंजिनियरिंग के अधिशासी निदेशक डाॅ. एसएन चौहान, एसडी काॅलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य व निदेशक डा. प्रवीण पाण्डेय, एसडी ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य अंनू मलिक, फैशन डिजाइनर मोहित महंदीयान, शैलेन्द्र तोमर एडवोकेट व अर्जुन मलिक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। डा. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरजे हंट स्थानीय प्रतिभा को विकसित करने व चयन करने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष काफी संख्या में युवाओ द्वारा आरजे हंट में प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी रेडियो स्टेशन की सामुदायिक गतिविधियां और बडे स्तर पर संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया कि रेडियो एसडी द्वारा कोरोना की वजह से इस बार आरजे हंट का आयोजन 2 वर्ष बाद किया गया है। आरजे हंट मे कैंपस के सैकडो छात्र-छात्राओ ने जमकर मस्ती की।
कार्यक्रम का संचालन आरजे हरशल, आरजे शानु व आरजे विपिन ने किया। सीजन 4 के मैनेजर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मोहित महंदीयान रहे। आरजे हंट सीजन 4 के जज मंजीत, खुशी चौधरी, गौरी शर्मा, पलास अग्रवाल, अमन व रश्मि अरोरा ने आरजे हंट सीजन 4 के वीनरस के नाम की घोषणा की, जिसमें नृत्य मे अम्मु प्रथम स्थान, प्रिया आर्या द्वितीय व अपेक्षा तृतीय स्थान संगीत मे सक्षम अग्रवाल प्रथम स्थान, साक्षी पाल द्वितीय स्थान व आर्यन राज तृतीय स्थान माॅडलिग मे विकास प्रथम स्थान, तानिया द्वितीय स्थान व सोरभ तृतीय स्थान एक्टींग-काॅमेडी मे अर्पुवा प्रथम स्थान, प्रीयांश द्वितीय स्थान व अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। आरजे हंट के विनर का ताज सीमरन व अपेक्षा के सर सजा।
कार्यक्रम में राहुल कुमार, लक्ष्य मलिक, रिया मलिक, यशू शर्मा, रीचू तोमर, स्वाती सक्सेना, शिवानी, रोहित चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।