गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी की माता राजबाला देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालो का उनके आवास पर लगातार ताता लगा हुआ है। आज बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक व संघ के वरिष्ट प्रचारक नीरज दौनेरिया ने भी विकास त्यागी के आवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। गौरतलब है कि बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी की माता राजबाला देवी का गत 1 जनवरी को हृदयाघात से असमायिक निधन हो गया था, जिनकी रस्म पगडी 12 जनवरी दिन गुरूवार को होगी।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी की माता के निधन पर शोक जताया