किलमन्जारो साउथ अफ्रीका चोटी फतह करने जाने से पूर्व आशीर्वाद लेने शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय पहुँची ऋतु जांगिड

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ।  शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और महाविद्यालय एनसीसी इकाई की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में प्रतिभागिता कर चुकीं पर्वतारोही ऋतु जांगिड आज किलमन्जारो साउथ अफ्रीका चोटी फतह करने जाने से पूर्व अपने अध्यापकों का आशीर्वाद लेने शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय पहुँची। 

बता दें कि 19 जनवरी 2023 को पर्वतारोही ऋतु जांगिड निवासी किलमन्जारो साउथ अफ्रीका की चोटी फतह करने जा रही है यह प्रदेश के साथ महाविद्यालय का भी नाम रोशन करेगी। ऋतु जांगिड की सुखद यात्रा हेतु महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने ऋतु को शुभकामनाएँ दीं और महाविद्यालय से प्रतीक स्वरूप किलिमंजरों पर फहराने के लिए एक तिरंगा भी भेंट किया। महाविद्यालय स्टाफ़ क्लब की ओर से प्राचार्य ने ऋतु को एक छोटी सी धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी। 

एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट लता कुमार ने भी ऋतु को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। पर्वतारोही ऋतु अपने ही संसाधनों और ऋण लेकर किलीमंजारो की चढ़ाई पर जा रही हैं। महाविद्यालय परिवार से प्रो. लता कुमार, प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. अनीता गोस्वामी और डा. आशीष पाठक ने निजी मदद भी की है तथा अन्य लोगों से भी ऋतु की मदद के लिए आह्वान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post