शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में किया गया जिसमें एकल पुरूष वर्ग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक तथा बीबीए की छात्रा कशिश द्वारा एकल प्रतियोगिता महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह टेबिल टेनिस प्रतियोगिता राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में खेली गई, जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि टीम स्पर्धा में पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता तथा राष्ट्रीय किसान कॉलेज शामली उपविजेता रहा। उन्होंने बताया कि एकल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कष्जा किया वही महिला वर्ग में बीबीए की छात्रा कशिश ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।महाविद्यालय आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी और कांस्य पदक विजेता कशिश को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्च डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार द्वारा अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी तथा कांस्य पदक विजेता कशिश को अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।