गौरव सिंघल, देवबंद। गांव चंदेना कोली में शमशान की भूमि पर कूड़ा संग्रह सेंटर, आरआरसी बनाने के विरोध में वाल्मीकि समाज ने रोष व्यक्त किया। वाल्मीकि समाज के लोगो ने एसडीएम संजीव कुमार से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
भाजपा नेता राकेश गांगुली के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें बताया कि जिस जगह पर ग्राम प्रधान द्वारा आरआरसी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह वाल्मीकि समाज के शमशान की भूमि है, इसी भूमि पर वाल्मीकि समाज सैंकड़ों वर्षों से अपने पूर्वजों के अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि शमशान की भूमि पर कूड़ाघर नहीं बनने दिया जाएगा। यदि जबरन बनाया गया तो वाल्मीकि समाज संपूर्ण जिले में आंदोलन को बाध्य होगा। एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए है। इस दौरान जसवीर वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, संदीप बिरला, दीपक चंचल, अशोक, पिंटू, शौकीन, कलेक्टर सिंह और राजू कांगड़ा आदि मौजूद रहे।