बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां आयकर विभाग का छापा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के लिंक रोड स्थित आवास पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आवास के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात रहे। सांसद के एक आवास पर ताला लगा हुआ है, जबकि सांसद के दूसरे आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में लगे हैं। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे आयकर विभाग की पांच टीमों ने आइटीबीपी के जवानों के साथ छापे की कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमें हरियाणा और दिल्ली से आई हैं। दोनों आवास के अलावा बसपा सांसद की हरोड़ा स्थित फैक्टरी और ऑफिस पर छापे की कार्रवाई की सूचना है। सांसद के आवास पर छापेमारी के दौरान हथियारों से लैस आईटीबीपी के कई जवान तैनात किए गए हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बसपा सांसद के जिस आवास पर कार्रवाई की जा रही है, वहां से न तो किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है और न ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। 

दिल्ली और हरियाणा के आयकर विभाग अधिकारी सुबह 11 बजे से जांच पड़ताल में जुटे हैं, जबकि स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है।बसपा सांसद के आवास के बाहर ही आयकर विभाग की गाड़ियां खड़ी हैं तो कुछ गाड़ियां फैक्टरी के गेट के बाहर पार्क की गई हैं। तकरीबन 15 गाड़ियों में अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं। 

बसपा सांसद और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। दिल्ली और हरियाणा से आई आयकर विभाग की टीम उनके घर पहुंची हैं। उनके घर और कैंप कार्यालय में आईटीबीपी का कड़ा पहरा है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि हरियाणा स्थित मीट फैक्ट्री में मिली गड़बड़ी को लेकर टीम जांच कर रही है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आई टीम और कई एजेंसी के अधिकारी सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा सहारनपुर में मीट फैक्ट्री और तीन मकानों पर एक साथ रेड पड़ी है। छापेमारी की लोकल पुलिस और अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है। 
हाजी फजलुर्रहमान के तीन आवास खाता खेड़ी स्थित, लिंक रोड स्थित और दिल्ली रोड स्थित तीनों आवासों पर आईटी की रेड हुई है। वहीं, हरोड़ा स्ट्रीट मीट प्लांट पर भी छापेमारी हुई है। इसके अलावा टीम हाजी फजलुर्रहमान के स्टोन क्रेशर पहुंची है। यह स्टोन क्रेशर मिर्जापुर के बरथा में है। सभी स्थानों पर टीमों ने एक साथ छापेमारी की। 15 से भी ज्यादा गाड़ियां जांच में लगी हुई हैं। वहीं केंद्रीय तिब्बत पुलिस बल तैनात हैं। इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस फोर्स का सहयोग नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि हरियाणा स्टेट फैक्ट्री में गड़बड़ी पाए जाने के बाद यहां पर छापेमारी की गई है।
हाजी फजलुर्रहमान ने पहली बार 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सहारनपुर महापौर का चुनाव लड़ा था। जहां उनको चुनावी मैदान में बीजेपी के संजीव वालिया ने पटखनी दी थी। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बसपा ने उन पर भरोसा जताकर चुनाव लड़वाया, जहां वह भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को शिकस्त देकर सांसद बने। हाजी फजलुर्रहमान की गिनती बड़े मीट कारोबारियों में होती है, उनका गागलहेड़ी के निकट हरोड़ा में एल्म के नाम से बड़ा मीट प्लांट भी है।
Comments