प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का दूसरा दिन

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज 41 विद्यालयों की टीम के 156 खिलाड़ी, जिसमें 31 प्रशिक्षकों के साथ 99 छात्र एवं 57 छात्राओं ने भाग लिया।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल निदेशक डाॅ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अंडर 13 लड़के टूर्नामेंट में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के पार्थ ने क्रिमसन वल्र्ड स्कूल के आयुष को 30-2 से होली पब्लिक स्कूल के शिवांशु ने डॉ. एमपीएस के शशांक को 30-31 से, जीपीएस के शुभम ने सेंट पॉल के व्योमेश को 30-20 से, सुमित राहुल स्कूल के रौनित ने सेंट पॉल चर्च के विनायक को 30-28 से, श्री राम स्कूल के राॅबिन ने प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के देवेन्द्र को 30-3 से, एमकेजे के अंकुर प्रताप ने सेंट पीटर्स के शौर्य को  30-26 से, केवी नंबर 1 के पृथ्वी ने सुमित राहुल स्कूल के रोनित को 30-26 से, श्री राम स्कूल के शुभम ने एम डी जैन के रूद्रांश को 30-10 से, एमकेजे के अंकुर प्रताप ने सुमित राहुल स्कूल के मीत को 30-28 से व श्री राम स्कूल के राॅबिन ने केवी नंबर 1 के पृथ्वी को 30-17 से परास्त किया। 

उन्होेंने बताया कि अंडर 13 लड़कियांँ टूर्नामेंट में सेंट पैट्रिक्स की भव्या ने डीपीएस की दिव्यांका को 30-5 से, डॉ. एमपीएस की संघमित्रा ने श्री राम स्कूल की भूमि को 30-8 से, केवी नंबर 1 की राधिका ने मिल्टन पब्लिक स्कूल की ध्वनि को 30-13 से, सेंट एंथनी की दित्या ने एस एस स्कूल की निशा को 30-11 से, क्रिमसन वल्र्ड स्कूल की अर्शी ने जीपीएस की जया को 30-18 से, श्री राम स्कूल की भूमि ने प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की सृष्टि को 30-3 से डीपीएस की दिव्यांका ने एस एस कॉन्वेंट की स्वास्तिका को 30-12 से व क्रमसन वल्र्ड स्कूल की अर्शी ने सैंट एंथनी स्कूल की दित्या को 30-1 से परास्त किया। 

उन्होंने बताया कि डबल मिक्स टूर्नामेंट में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की वेद़-वैष्णवी ने एस एस कॉन्वेंट के आयुष़-कनिष्क को 30-17 से क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल के अंशिव़-अर्शी ने मिल्टन पब्लिक स्कूल के आदित्य़-शीतल को 30-20 से, डॉ. एमपीएस के मनमोहऩ-संघमित्रा ने जीपीएस के अभिनव़-खुशी को 30-24 से तथा श्री राम स्कूल के सुमित़-सलोनी ने सुमित राहुल स्कूल के मीत़-अनन्या को 30-18 से परास्त किया। 

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि कल क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंँगे। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में विजेता को 2000, उपविजेता को 1000, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1000, सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी को 1000 की धनराशि सहित सहित कुल 20000 धनराशि, ट्रॉफी एवं सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंँगे। कार्यक्रम में अभि सिरोही, हरेंद्र कुमार, गिडियान तिकवाह, अतुल सक्सैना व विमल कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

बता दें कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा सुनीता गुप्ता द्वारा अपनी पुत्री शैली शाह के स्तन कैंसर से 4 जनवरी 2020 हुए निधन के पश्चात् एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैलविन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज द्वतीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट 5 जनवरी तक आयोजित होगा।

Comments