नागल की ग्राम चौपाल में आई आठ शिकायतें

गौरव सिंघल, नागल। विकासखंड क्षेत्र के पहाड़पुर व अंबोली में आयोजित ग्राम चौपाल में आठ शिकायतें दर्ज की गई, जबकि राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई। पहाड़पुर में आयोजित ग्राम चौपाल में तीन ग्रामीणों ने गांव में कूडी डालने का स्थान न होने की शिकायत की जिस पर ग्राम चौपाल में मौजूद नोडल अधिकारी आर बी वर्मा ने ग्राम सचिव सुशील कुमार तथा ग्राम प्रधान शिक्षा देवी को कूडी के स्थान का चयन करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड न होने, नए बनाए जाने तथा कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्डो के साथ ऑनलाइन आवेदन करने का परामर्श दिया। इस दौरान कृषि विभाग से हरेंद्र कुमार, सहकारिता विभाग से मनीष कुमार, जेई नानक चंद, अनुराग कटारिया, फिरोज अहमद, लक्ष्मी आदि रहे। इसके अलावा अंबोली में आयोजित ग्राम चौपाल में 5 शिकायतें पेंशन की दर्ज की गई। ग्राम चौपाल में मौजूद खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार ने ग्राम सचिव को ग्रामीणों के सभी दस्तावेज लेकर जल्द पेंशन बनाने के निर्देश दिए।

Comments