गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवं पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा- निर्देश पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी एन्टीरोमियों पुलिस टीम ने बाजार में लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एक मनचले युवक को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है।
बता दें कि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी एन्टीरोमियों पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर शहजाद हैदर जैदी अपने सहयोगी दल की महिला कांस्टेबल ॠचा शर्मा एवं कंचन के साथ बाजार में गश्त पर थे कि अचानक भरे बाजार में आती-जाती लड़कियों पर फब्तियां कसने के आरोप में साजिद पुत्र शाकिर निवासी पीर वाली गली को गिरफ्तार कर लिया।